बोकारो, जून 23 -- महिलाओं के विरुद्ध बढ़ती जेंडर आधारित हिंसा और घरेलू उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम तथा पीड़ितों को सशक्त सहायता मुहैया कराने के उद्देश्य से सोमवार को बहादुरपुर स्थित सहयोगिनी संस्था के सभागार में मीडिया ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन विमेन गेनिंग ग्राउंड अभियान के अंतर्गत क्रिया, इब्तिदा झारखंड, सहयोगिनी एवं युवा संस्था पूर्वी सिंहभूम की संयुक्त पहल पर आयोजित की गई। यह कार्यक्रम झारखंड के 10 जिलों में वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर की सेवाओं को लेकर चलाए जा रहे मीडिया जागरूकता अभियान का एक अहम हिस्सा है। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा संस्था जमशेदपुर की सचिव बर्नाली ने बताया कि मीडिया प्रतिनिधियों और पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं को वन स्टॉप सेंटर की भूमिका व सेवाओं से अवगत होना ज...