बोकारो, जून 24 -- मंगलवार को दोपहर बाद जिले भर में जोरदार बारिश हुई। करीब 2 बजे तक बारिश नहीं होने से शहरवासियों ने राहत मिली थी। लेकिन दोपहर बाद शुरु हुई बारिश ने एक बार फिर परेशान किया। 3 बजते ही भारी बारिश शुरु हो गई। जिसके बाद शहर में कई स्थानों पर जल जमाव हो गया है। देर शाम तक बारिश का दौर जारी रहा। लगातार पांचवे दिन भी बारिश होने से जन जीवन अस्त-व्यस्त दिखा। लगातार हो रही बारिश की वजह से कई घरो में शिपेज की समस्या हो गई है। वहीं बोकारो इस्पात संयंत्र के कई मकानो में भी पानी टपकने शुरु हो गए हैं। देर शाम तक रूक रूक कर हो रही बारिश से सिटी सेंटर सेक्टर 4, सेक्टर 2 व सेक्टर 9 समेत चास शिवपुरी कॉलोनी, बारी को-ओपरेटीव कॉलोनी, भोजपुर कॉलोनी व धोबी मुहल्ला सहित अन्य कई स्थानों पर भारी जलभराव भी देखने को मिला। जून में रिकार्ड बारिश बोकारो म...