बोकारो, मई 20 -- सोमवार को बोकारो में पशुओं के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई। लंपी वायरस व माउथ एंड फुट रोग के लिए वैक्सीनेशन का शुभारंभ चास प्रखंड से किया गया। अभियान की शुरुआत करते हुए रांची से आये पशुपालन विभाग के पदाधिकारी डॉ मुकेश मिश्रा ने कहा कि गाय व भैंस जैसे दुधारू पशुओं संक्रमण से बचाने के लिए भारत सरकार की ओर से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत लंपी वायरस व एफएमडी का टीकाकरण किया जा रहा है। चास बहादुरपुर स्थित सदाफल गौशाला में गायों को अभियन के तहत लंपी वायरस व एफएमडी से बचाव के लिए वैक्सीन दिए गए। प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सदाफल गौशाला में 150 टिका दिया गया। इस दौरान गो सेवा आयोग रांची के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, उपाध्यक्ष राजू गिरि, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार तिवारी, गोशाला ...