बोकारो, नवम्बर 19 -- बोकारो। बोकारो शहर के सिटी सेंटर सेक्टर 4 स्थित कृष्ण मंदिर के समीप दो फूड स्टॉल में मंगलवार रात करीब 8:30 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें चंद मिनट में 20 फीट ऊपर उठने लगी। इसके बाद आसपास मौजूद 6 अन्य दुकान भी इस आग चपेट में आ गए ।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने आग लगी की सूचना फायर को दी। इसके बाद तत्काल फायर की तीन गाड़ियां उक्त स्थल पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू हुआ ।करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इस आगलगी की घटना में कुल आठ दुकाने पूरी तरह जलकर राख हो गया ।जिसमें दो फूड स्टॉल के अलावा गैस चूल्हा रिपेयरिंग शॉप व मोबाइल रिपेयरिंग शॉप के साथ अन्य दुकाने शामिल है । इस आग लगी में लाखों की क्षति होने की बात बताई जा रही है ।पीड़ित दुकानदार अशोक, कैलाश,ओम प...