बोकारो, दिसम्बर 8 -- बोकारो, प्रतिनिधि। मिथिला सांस्कृतिक परिषद की ओर से आगामी 13 दिसंबर को मैथिली कथा गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक अरुण पाठक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 4ई स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सभागार में 13 दिसंबर की शाम 6 बजे से प्रारंभ होकर अगले दिन 14 दिसंबर की सुबह तक आयोजित होगा। रात भर चलने वाली इस कथा गोष्ठी में शामिल होने वाले साहित्यकार मैथिली कहानी सुनायेंगे और फिर उसकी समीक्षा भी होगी। शंभु झा के संयोजन में आयोजित हो रहे इस कथा गोष्ठी में देश भर से मैथिली साहित्य के प्रतिष्ठित साहित्यकार हिस्सा लेने बोकारो आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...