बोकारो, अक्टूबर 10 -- बोकारो में इस बार जमकर हुई बारिश ने सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। चास को जोड़नेवाली सभी मुख्य सड़के अब जानलेवा साबित होने लगी है। यही नहीं शहर के विभिन्न सेक्टरों की भी सड़के बदहाल हो चुकी है। जिसपर अब वाहन लेकर गुजरना अत्यंत ही खतरनाक हो रहा है। सबसे अधिक परेशानी चीराचास जानेवाली सड़क का है। जहां हर दिन छोटी बड़ी दुर्घटना घट रही है। काफी व्यस्त इस मार्ग पर हर दिन हजारो छोटे व बड़े वाहन आवागम करते है। घनी आबादी के बीच यह सड़क अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। वहीं सेक्टर 4 से सेक्टर 9 जाने वाली मुख्य सड़क में कई स्थानों पर बड़े-बड़े गढ़े बन गए हैं। वहीं सेक्टर 9 व सेक्टर 8 के गलियों की स्थिति और भी खराब हो गई है। यही हाल सेक्टर 2 में भी है। जहां की जर्जर सड़क लोगो के लिए परेशानी का सबब बन रही है। बरसात से ...