बोकारो, जून 18 -- बोकारो में मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे से मानसून ने दस्तक दे दी। जिसके बाद आकाश में काले बादल छाए रहे और रूक रूक कर बारिश होती रही। बारिश के कारण गत तीन दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से शहरवासियों को राहत मिली। बारिश के कारण जिले का अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक कहीं मुसलाधार तो कहीं रूक रूक कर बारिश होती रहेगी। बुधवार व गुरूवार को जिले में अत्यधिक बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इस दौरान बोकारो रेड अलर्ट जोन में रहेगा। लाल रंग की चेतावनी वाले क्षेत्रो में सड़कों पर अवरुद्ध, बिजली, पानी जैसी समस्या, कृषि व बागवानी फसल आदि की नुकसान हो सकत...