बोकारो, जून 28 -- बोकारो। बोकारो के सेक्टर 8 स्थित कालीबाड़ी में शनिवार को विपत्तारिणी पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह करीब 6 बजे से पूजा अर्चना के बीच हजारों लोगों ने मां काली की विपत्तारिणी रूप की पूजा की। इस अवसर पर पंडितों के वेदोच्चारण के बीच दोपहर 12 बजे तक मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ जमी रही। महिलाएं 13 प्रकार के फलो से मां की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। वहीं चास व आसपास के क्षेत्र में भी मां की पूजा अर्चना धूमधाम से हुई। बाजुडीह गांव में मां विपत्तारिणी की पूजा अर्चना क दौरान माताओं-बहनों ने पुजारियों से मां विपत तारणी की कथा श्रवण कर एक दुसरे को रक्षा सुत्र बांध कर मंगल कामना की। आषाढ़ माह से शुक्ल पक्ष के चतुर्थी तिथि व अष्ठमी तिथि को मां विपत तारणी की पूजा मनाने की प्रथा है। मां विपत तारणी को मां...