बोकारो, सितम्बर 24 -- राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग नई दिल्ली के सदस्य लव कुश कुमार का झारखण्ड दौरे के दौरान रांची में सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन, बोकारो यूनिट के प्रतिनिधिमण्डल के साथ बैठक हुई। जिसमें बोकारो स्टील प्लांट के एससी-एसटी कर्मचारियों के मुद्दो पर विस्तार से चर्चा किया गया। फेडरेशन के प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व बोकारो यूनिट अध्यक्ष सह केन्द्रीय कमिटी सदस्य शम्भु कुमार ने किया। बैठक में भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर और बिरसा मुंडा के अद्वितीय योगदान को सम्मानित करने के लिए बोकारो स्टील सिटी में डॉ बी आर अंबेडकर और बिरसा मुंडा की स्मृति में एक सुसज्जित संग्रहालय और डिजिटल अभिलेखागार और मल्टीमीडिया प्रस्तुति के साथ एक आधुनिक पुस्तकालय स्थापित करने का मांग किया गया। यह अनुरोध किया गया कि बीएसएल प्रबंधन को इसके लिए जरूरी निर्देश दि...