बोकारो, मई 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के रहने का मामला प्रकाश में आने पर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने नेता प्रतिपक्ष और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाक़ात कर मामले से अवगत कराया। कुमार अमित ने नेता प्रतिपक्ष से इस मामले का संज्ञान लेकर गम्भीरतापूर्वक जांच और कार्रवाई की दिशा में पहल करने की मांग की। कुमार अमित ने बाबूलाल मरांडी को बताया कि हेमंत सरकार की बांग्लादेशी घुसपैठ पर तुष्टिकरण की नीति के कारण ज़िला प्रशासन इस विषय को हल्के में लेकर लीपापोती करने का प्रयास करेगी। पिछले दिनों भी चंदनक्यारी में एक बांग्लादेशी नागरिक की अवैध रूप से रहने की बात सामने आयी थी पर उस बांग्लादेशी पर ज़िला प्रशासन ने क्या कार्रवाई किया कुछ स्पष्ट नहीं है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला ह...