बोकारो, नवम्बर 19 -- बोकारो में तापमान घटने के साथ कुत्तों के आतंक बढ़ गया है। मंगलवार को सबसे अधिक 70 मरीजों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया। बोकारो सदर अस्पताल में कुत्ता काटने के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने से अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन की खपत बढ़ गयी है। एंटी रेबीज का इजेक्शन 1000 वायल मंगवाया जाता है जो 10 दिन में खत्म हो रहा है। ओपीडी के एक चिकित्सक ने बताया कि पूरे इलाके में कुत्तों के आतंक से आमजन परेशान है। सामान्य दिनों में अस्पताल में प्रतिदिन आठ से 10 एंटी रेबीज के मरीज पहुंचते हैं। लेकिन अचानक मरीजों की संख्या में बढ़ने से स्थिति का सजह ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इस बावत अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एनपी सिंह ने बताया कि मंगलवार को अलग-अलग पहुंचे लोगों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगया गया। इनमें पुराने मरीजों के साथ नये ए...