बोकारो, जनवरी 31 -- केन्द्र सरकार की उपेक्षात्क रवैया से तंग आकर केन्द्र की प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर झारखंड सरकार ने जरूरतमंद गरीब,दलित,पिछड़े ,अल्पसंख्यक ,अन्य समेत सभी वर्गो के लिए अबुआ आवास योजना की शुरूआत की गई। घर घर में सर्वे कराकर,आपकी योजना,आपकी सरकार ,आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कर उसमें आवेदन प्राप्त कर ,लक्ष्य निर्धारित कर अबुआ आवास योजना की शुरूआत की गई। शुरूआत के समय काफी प्रचार प्रसार किया गया तभी लोगों ने सीएम की प्रशंसा की परंतु आज योजना दम तोड़ी नजर आ रही है हालांकि सरकारी अधिकारी फंड की कमी की बात बताने से बच रहे हैं परंतु सिस्टम देखने,आंकड़े देखने से सब कुछ साफ साफ दिख रहा है। वित्तीय वर्ष 2023/2024 में बोकारो जिले को 8608 लक्ष्य मिला जिसमें से सभी को स्वीकृत करने के पश्चात 8223 लाभुकों को प्रथम किस्त मिला ,नि...