बोकारो, अक्टूबर 5 -- जिले में दुर्गा पूजा के बाद विसर्जन का दौर जारी है। देवी दुर्गा समेत अन्य भगवानों के प्रतिमा विसर्जन सेक्टर 3 के टूटैंक गार्डन, सेक्टर 4 के सूर्य सरोवर सहित अन्य तालबो में विसर्जन से पूजा के सामानों से पट गया है। इसके अलावा अलावा शहर के अन्य तालाबों में भी कमोबेश यही स्थिति है। किसी तालाब में गंदगी की अंबार है, तो कहीं घाट ही पूरी तरह से खत्म हो गई है। समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो छठ के दौरान परेशानी हो सकती है। दुर्गा माता के साथ-साथ भगवान गणेश, कार्तिकेय व लक्ष्मी के साथ सरस्वती देवी की प्रतिमा को विसर्जन किया गया। विसर्जन के बाद से तालाब की ओर किसी भी का ध्यान नहीं जा पा रहा है। वहीं कई लोग तालाब से काम की चीजों को लोग निकालकर ले जा चुके है और बाकी अवशेष को तालाब में ही सड़ने के लिए छोड़ दिया गया है।

हिंदी हिन्...