बोकारो, जुलाई 14 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सावन के पहली सोमवारी को लेकर जिले के मंदिरों में पूजा अर्चना की तैयारी देर शाम तक की गई। कई शिवालय को आकर्षक रूप से सजाया गया है। जहां भक्तगण सुबह से ही जल अर्पण करने पहुंचेगे। मंदिरों में भोले शंकर के गीत संगीत का विशेष प्रबंध किया गया है। रितुडीह, बासगोड़ा, चास, सोनाटाड़, मराफारी, सोलागडीह, जोधाडीह मोड़, चेकपोस्ट, नगर के राम मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, नवनाथ मंदिर, आशुतोष शिव मंदिर 4 डी, ओंकेश्वर नाथ मंदिर सेक्टर 12, दुंदीबाद शिव मंदिर, नर्मदेश्वर शिव मंदिर 2 सी, को-ऑपरेटिव कॉलोनी शिवमंदिर, बारी को-ऑपरेटिव शिव मंदिर सहित चास के भूतनाथ आदि मंदिर में सोमवारी पर काफी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। पंडित श्रवण झा ने बताया कि सावन महीने में सोमवार का बहुत अधिक महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार क...