बोकारो, जून 20 -- झारखंड के बोकारो जिले में हथियारों के काले धंधे का मामला सामने आया है। यहां के बेरमो अनुमंडल की बहुत पुरानी व्यावसायिक मंडी जरीडीह बाजार में अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा किया। भारी मात्रा में अवैध अर्धनिर्मित हथियार, हथियार के कई पार्ट्स पुर्जे, हथियार बनाने की सामग्री और लेथ मशीन सहित अन्य कई सामग्री सहित करीब 50 कार्टून शराब मिले। वहीं हथियार बनाने वाले बिहार के मुंगेर और खगड़िया के रहने वाले दो कारीगर गिरफ्तार किए गए हैं। जबकि मैरेज हॉल और गोदाम संचालक सूरज साव फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापमारी रात तक जारी थी। यह कबाड़ धंधे से भी जुड़ा हुआ है।कोलकाता एसटीएफ और रांची एटीएस की संयुक्त छापामारी में सफलता बेरमो प्रखंड के जरीडीह पश्चिमी पंचायत अंतर्गत कलाली रोड स्थित कावेरी मैरेज पैलेस एवं उसके सामने स्थित गोदाम मे...