बोकारो, फरवरी 27 -- बुधवार को जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में महाशिवरात्रि का त्यौहर धूम-धाम से मनाया गया। सुबह से ही मंदिरो में लोगो का पहुंचना शुरु हो गया था। जिसमें अधिकांश संख्या महिला श्रद्धालुओं की रही। महापर्व महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शहर के सभी शिव मंदिर में हर-हर महादेव व जय शिव का नारा गुंजायमान रहा। कई मंदिरो में पूजा को लेकर शिवालय के मुख्य द्वार पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। दिन भर मंदिरो में भोले बाबा का पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। देर शाम तक तक शिव मंदिर में भक्ति गीतों की गूंज रही। श्रद्धालुओं ने फल-फूल, बेलपत्र, अक्षत, नारियल आदि चढ़ा कर पूजा अर्चना किया। अगरबत्ती व दीपक दिखाकर आरती उतारे व मनोकामना पूर्ण होने की कामना की। महाशिव रात्रि को लेकर मंदिरों को आकर्ष...