बोकारो, अप्रैल 19 -- बोकारो शहर में शुक्रवार को सेक्टर 4 स्थित आरसी संत मेरी चर्च व सिटी चर्च सहित जिले के अन्य गिरजाघरों में गुड फ्राइडे का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मसीही समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु के लिए विशेष प्रार्थना सभा में उन्हें याद किया। इस मौके पर प्रभु यीशु के क्रूस पर चढ़ने के दृश्य का मंचन कर खुद को पवित्र करने का संकल्प लिया गया। आरसी चर्च में दोपहर बाद ईसाई धर्मावलंबी पहुंचे व प्रार्थना की। जहां मुख्य फादर अविनाश मिंज व अन्य की अगुवाई में प्रार्थना सभा हुई। फादर ने बाइबल के उस अंश को पढ़कर सुनाया जिसमें प्रभु यीशु ने दुनिया भर के लोगों को पापों से मुक्ति दिलाने के लिए खुद क्रूस पर चढ़कर दुखभोग करने की बात कही गई। कहा कि गुड फ्राइडे के दिन यरुसलम में गोलगाता की पहाड़ियों पर यीशु को क्रूस पर चढ़ाया गया था। प्रभु ...