बोकारो, अक्टूबर 12 -- दीपावाली में महज एक सप्ताह का समय बचा है। इसे लेकर बोकारो के बाजार में पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की तैयारियां शुरू हो गई है। धन की देवी लक्ष्मीजी के स्वागत के लिए व्यापारिक प्रतष्ठिान व घर आंगन को दमकाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। बाजार में भी त्यौहारी रंगत नजर आने लगी है। पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की शुरूआत 18 अक्टूबर को धनतेरस पर्व के साथ ही शुरु हो जाएगी। वहीं 20 अक्टूबर को दीपावली मनाया जाएगा। धनतेरस को सजने लगा ज्वैलरी व वाहन बाजार चास व बोकारो का मुख्य बाजार धनतेरस को लेकर जमकर जैयारी में जुटी है। प्रत्येक वर्ष की तहर इस वर्ष भी बर्तन, सर्राफा, ऑटोमोबाईल व इलेक्ट्रॉनक्सि बाजार जहां लोगों में आकर्षण का केन्द्र होगें। इसके लिए दुकानो के आगे अभी से सजाने का काम शुरु हो गया है। वहीं कई कंपनियों ने गिफ्ट हैम्प...