बोकारो, अप्रैल 14 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो शहर के सेक्टर चार थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट में रविवार दिनदहाड़े सुबह 10 बजे कार सवार चार अपराधियों ने 24 वर्षीय फल विक्रेता कोडरमा निवासी विवेक साव को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक को चास के केएम मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालात खतरे से बाहर है। उसने सिटी डीएसपी आलोक रंजन को अपना बयान दिया है, जिसके आधार पर फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पड़ोसी जिलों की पुलिस की मदद से छापेमारी की जा रही है। जख्मी के बयान के अनुसार जब वो लक्ष्मी मार्केट स्थित गोदाम से ठेले पर फल लेकर निकला था, उसी वक्त कार सवार चार अपराधियों ने उसका नाम पूछा, फिर उसे कार में बैठाकर साथ ले जाने का प्रयास करने लगे। जाने से इंकार करने पर उन्होने गोली चला दी। गोली फल विक्रेता के दाहिने कं...