धनबाद, अक्टूबर 4 -- धनबाद, विशेष संवाददाता केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पत्र के माध्यम से धनबाद सांसद ढुलू महतो को जानकारी दी है कि बोकारो में थीम सिटी पार्क और टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा। पार्क को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। योजना के अंतर्गत उद्यान, तालाब, जलप्रपात, पिकनिक स्पॉट, टावर क्लॉक सहित अनेक आधुनिक सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र की सुरक्षा, सौंदर्यीकरण और पर्यटकों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। इस परियोजना से बोकारो और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय रोजगार के अवसर सृजित होंगे और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। यह जानकारी सांसद ढुलू महतो ने दी है। सांसद ने कहा कि थीम सिटी पार्क एवं टूरिस्ट ...