जमशेदपुर, जुलाई 10 -- जमशेदपुर। गोड्डा एक्सप्रेस में धनबाद से टाटानगर आ रही महिला श्वेता कुमारी की मां के हाथ से पर्स छीनकर बदमाश ट्रेन से कूद गया। घटना बोकारो स्टेशन पर बुधवार सुबह की है। बैग में तीन मोबाइल और 51 हजार रुपये थे। ट्रेन से उतरकर सिदगोड़ा निवासी श्वेता कुमारी ने टाटानगर रेल थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। महिला के अनुसार, घटना के बाद उसे ट्रेन में आरपीएफ के जवान और टीटीई नहीं मिले। इससे ट्रेन में शिकायत नहीं कर सकी। 19 जून को बारीडीह बस्ती निवासी नमन कुमार सिंह की मां के गले से बिहार के महेशखुट स्टेशन पर छिनतई का केस टाटानगर रेल पुलिस ने दर्ज किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...