बोकारो, अक्टूबर 8 -- बोकारो में इस बार हुई भारी बारिश ने सड़कों को जर्जर बना दिया है। जिससे बोकारो शहर से लेकर गांव तक सड़क जर्जर दिखने लगी है। शहर के प्रमुख सड़को के साथ-साथ एनएच पर भी गड्ढे बन गए हैं। जिससे वाहन चालको की परेशानी बढ़ गई है। आलम यह है कि कई स्थानों पर शाम होते ही दुर्घटना का डर बना रहता है। वहीं बारिश के दौरान तेज धार से कई स्थानों पर सड़क का किनारा कट गया है। सेक्टर 4 से सेक्टर 9 जाने वाली मुख्य सड़क में कई स्थानों पर बड़े-बड़े गढ़े बन गए हैं। वहीं सेक्टर 9 व सेक्टर 8 के गलियों की स्थिति और भी खराब हो गई है। यही हाल सेक्टर 2 में भी है। जहां की जर्जर सड़क लोगो के लिए परेशानी का सबब बन रही है। बरसात से पूर्व सेक्टर एरिया व एनएच के समीप सड़को को चक-चकाया गया था। लेकिन जिले में लगातार हुई बारिश ने स्थिति एक बार फिर से बिगाड़ द...