बोकारो, जनवरी 16 -- बोकारो जिले के विभिन्न इलाकों में पत्थर खनन के बाद बड़े बड़े गड्ढे बनाकर छोड़ दिए गए है। चंदनकियारी,चास,कसमार व पेटरवार सहित कई इलाकों में बने खनन गड्ढे खतरनाक हो चुके है। इस गड्ढे में लगातार जानवर डुबकर मर रहे है। ऐसे में ये गड्ढे वन्य जीवों के लिए खतरा बन चुका है। मामले को लेकर बोकारो जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने उपायुक्त बोकारो पत्र देकर ऐसे खनन गड्ढों को जल्द से जल्द भरने की मांग की है। उन्होंने कहा खनन पट्टाधारी को खनन क्षेत्र को छोड़ते समय गड्‌ढे को बंद कराने का प्रावधान है। यदि ऐसे नहीं हो रहा हो स्थिति अत्यंत ही गंभीर है। कहा इस प्रकार की खतरनाक स्थिति किसी भी कीमत में बर्दास्त नहीं की जा सकती है। कहा इसकी निगरानी को लेकर जिला प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने चाहिए। मामले पर यदि जिला प्रशासन तत्काल संज्ञ...