बोकारो, अगस्त 13 -- बोकारो। बोकारो में औद्योगिक कॉरिडोर की स्थापना के लिए सांसद ढुलू महतो के साथ तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मंगलवार को मुलाक़ात कर मांग पत्र सौंपा। सांसद ने बोकारो के औद्योगिक विकास व रोजगार सृजन के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण पहल करते केंद्रीय मंत्री से दिल्ली में मुलाकात की। इस अवसर पर बोकारो की विभिन्न औद्योगिक एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधिमंडल ने सांसद के साथ संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा। जिसमें बोकारो इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना के अलावा बोकारो स्टील प्लांट के ब्राउनफ़ील्ड एक्सपेंशन प्रोजेक्ट में स्थानीय एमएसएमई इकाइयों की भागीदारी व औद्योगिक क्षेत्र का विकास जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए अपनी मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री को बोका...