बोकारो, फरवरी 12 -- बीएसएल के क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को इंटर स्टील प्लांट क्रिकेट चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक राजश्री बनर्जी ने किया। कहा कि खेल स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करते हैं, जो न केवल व्यक्तिगत विकास के लिए, बल्कि पेशेवर जीवन में भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इंटर स्टील प्लांट क्रिकेट चैंपियनशिप एक ऐसा अवसर है जो टीम भावना को सशक्त बनाता है और कर्मचारियों के बीच सहयोग, एकता और सौहार्द का वातावरण उत्पन्न करता है। इस चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य स्टील प्लांट्स के बीच खेल भावना को बढ़ावा देना और आपसी समन्वय को सुदृढ़ करना है। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो समूहों में बांटा गया है। पहले दिन खेले गए रोमांचक मुकाबले में बोकारो स्टील प्लांट ने भिलाई स्टील प्लां...