बोकारो, नवम्बर 7 -- इस्पातनगरी बोकारो में मिथिला सांस्कृतिक परिषद की ओर से मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल में 8-9 नवंबर को आयोजित दोदिवसीय 58वें विद्यापति स्मृति पर्व समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में है। परिषद के महासचिव नीरज चौधरी व सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक अरुण पाठक ने संयुक्त रूप से बताया दो दिनों के इस वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव में गीत-संगीत, नृत्य सहित विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रमों की झड़ी लगी रहेगी। उद्घाटन समारोह में बाहर से आमंत्रित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के लब्ध प्रतिष्ठित कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। जानी-मानी गायिका प्रिया मल्लिक,मैथिली के सुविख्यात लोकगीत कलाकार रामबाबू झा और माधव राय की प्रस्तुतियां खास होंगी। दिल्ली से आमंत्रित जाने-माने उद्घोषक राजीव कुमार झा पहले दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन क...