बोकारो, मई 1 -- बुधवार को बोकारो में अक्षय तृतीया का पर्व धूमधाम से मनाया गया। अक्षय तृतीया को लेकर सुबह से शाम तक मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए लोगो का पहुंचना शुरु हो गया। शाम को मदिरों में विशेष आरती का आयोजन हुआ। इसके साथ ही सोना-चांदी के दुकानों, वाहन शोरूम, जमीन जायजाद व फ्लैट्स के बुकिंग कार्यालयों में खरीदारों की दिनभर गहमा गहमी रही। जिस कारण शहर के मुख्य व्यवसायिक स्थल पर सिटी सेंटर सहित सेंटर मार्केट, चेकपोस्ट चास का बाजार गुलजार रहा। 20 करोड़ का हुआ सोने का कारोबार अक्षय तृतीया का शुभ दिन पर लोगों ने कुछ न कुछ खरीद कर इसे यादगार बनाया। सोने के छोटे और हल्के जेवरों की खूब मांग रही। वहीं चांदी के बर्तन व जेवरों की भी काफी डिमांड रही। अक्षय तृतीय के अवसर पर सिटी सेंटर, चास व विभिन्न सेक्टरों के जेवर दुकानों में सोने के अंगूठी, टॉप...