बोकारो, जून 18 -- 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। जिले के विभिन्न स्थानों पर इसकी तैयारी अभी से ही शुरु हो गई है। अपने स्वास्थ को लेकर सजग रहने वाले युवाओं ने शनिवार को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी शुरु कर दी है। युवाओं को कहना है कि योग दिवस हमारे देश के लिए गौरवमयी व ऐतिहासिक दिन होता है। योग दिवस के माध्यम से भारत ने विश्व में अपनी अलग पहचान बनायी है। योग दिवस पर जिले के कई स्थानों पर भव्य आयोजन किए जाते हैं। जिसमें युवाओं की भागिदारी काफी संख्या में होती है। रामरुद्र उच्च विद्यालय में प्रतिदिन अभ्यास चास के सीएम एक्सीलेंस रामरूद्र विद्यालय के साथ-साथ में विश्व योग दिवस को लेकर कई स्थानों पर योगाभ्यास किया जा रहा है। योगाभ्यास के दौरान छात्र-छात्राओं का उत्साह चरम पर होता है। वहीं आर्ट ऑफ लिविंग, रामकृष्ण मि...