बोकारो, अगस्त 10 -- महिला समिति बोकारो का 61 वां स्थापना दिवस शनिवार को बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास स्थित मेन ऑडिटोरियम में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ शुरू हुआ। बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ अधिशाषी निदेशक,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समिति की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य महाप्रबंधक, सीनियर ऑफिसर्स, मेम्बर्स, टीचर्स, छात्र छात्राएं व अभिभावक ने अपनी उपस्थिति रहे। महिला समिति की अध्यक्ष अनीता तिवारी ने बधाई दी व दर्शकों के साथ समिति की ओर से किए जा रहे नेक कार्यों को साझा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी प्रतिभागियों और समिति की सदस्याओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन व उसकी रूपरेखा सांस्कृतिक सचिव श्वेता कुमार के...