बोकारो, मई 18 -- बोकारो महिला कॉलेज में यूनिसेफ के प्रोजेक्ट से नीट फाऊंडेशन की ओर से छात्राओं का कैंपस चयन के लिए प्लेसमेंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विषय नौकरी कैसे प्राप्त किया जा सकता है पर आधारित रहा। कार्यक्रम में कॉलेज की सेमेस्टर 5 व सेमेस्टर 6 की कुल 36 छात्राएं शामिल हुई। इस संबंध में डॉ योगेन्द्र प्रसाद मुसहर ने बताया कि कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर डॉ प्रभावती कुमारी व एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ गणेश कुमार सिंह शामिल रहे। प्लेसमेंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम में कॉलेज की कविता कुमारी, कृतिका कुमारी, रितिका कुमारी, मुस्कान खातून, आयशा परवीन, सुप्रिया कुमारी, प्रियंका झा, श्वेता सिंह ,अंजू कुमारी, रिया कुमारी, अनामिका कुमारी, सुजाता कुमारी, प्रिया कुमारी शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...