बोकारो, मई 19 -- बोकारो, प्रतिनिधि। रविवार को बोकारो महिला काव्य मंच की ओर से काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता मंच की अध्यक्ष काजल भालोटिया ने की। कार्यक्रम की शुरुआत शीला की मधुर सरस्वती वंदना से हुई। इस गोष्ठी में हमेशा की तरह सभी कवयित्रियों ने अपनी कविता व गीतों से श्रोताओं का मन मोह लिया। गोष्ठी में रीना, करुणा, सुप्रिया, दीप्ति झा, माला, रिंकू, कोमल, अरफा साएमिन, आशा पुष्प, रेणुका, शीला दीप्ति, ज्योति, ज्योति वर्मा, राखी, ऋचा प्रियदर्शनी, क्रांति, अर्चना व काजल ने अपनी कविताओं से सभी का दिल जीत लिया। मंच का संचालन अमृता ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...