बोकारो, मई 21 -- जेएससीए अंतर जिला महिला अंडर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच जमशेदपुर में मंगलवार को खेला गया। टीजीएस मैदान जमशेदपुर में खेले गए रोमांचक मुकाबले में बोकारो की टीम ने रांची की टीम को 5 विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 107 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से गुरलीन कौर ने 36, ईशा केशरी ने 21 व कुमारी पलक ने 18 रन बनाए। गेंदबाजी में बोकारो की ओर से खुशबू कुमारी ने 25 रन देकर दो विकेट लिए। जबकि प्रीति कुमरी, शिखा, भूमिका कुमारी व प्रियंका राज को एक-एक सफलता मिली। जवाबी पारी खेलते हुए बोकारो की टीम ने जीत के लिए जरूरी 108 रन 20 ओवर में 5 विकेट खोकर बना लिए। टीम की ओर से शिखा ने 29, भूमिका कुमारी ने 19, खुशबू कुमारी ने नाबाद 17 व विजिता ने 16 रन बनाए। गेंद...