कोडरमा, नवम्बर 15 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन एवं कोडरमा जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट का रोमांचक मुकाबला शुक्रवार को सीएम हाई स्कूल, डोमचांच के खेल मैदान में खेला गया। इस 45-45 मिनट के संघर्षपूर्ण मैच में बोकारो ने देवघर को 3-1 से पराजित कर जोनल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। मध्यांतर के दौरान जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और कहा कि कोडरमा जिला में इंटर-डिस्ट्रिक्ट स्तर का सफल आयोजन होना सराहनीय पहल है। उन्होंने इसके लिए कोडरमा जिला फुटबॉल एसोसिएशन को बधाई दी। कार्यक्रम में जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष असद खान, सचिव नवनीत ओझा (बंटी), मोहम्मद हुसैन अली, तौफीक हुसैन, भारत बक्शी, सुरेंद्र यादव, रोहित कुमार रघु, महिला फुटबॉल क...