बोकारो, जुलाई 23 -- बोकारो के डाकघर में मंगलवार से ऑनलाईन पेमेंट की शुरुआत हो गई। ऑनलाइन पेमेंट व क्यूआर कोड से भुगतान शुरु होने पर वैसे लोगो को राहत मिली है। जिन्हें स्पीड पोस्ट, लिफाफा, पोस्टकार्ड आदि की खरीदारी करने के लिए खुदरा पैसे की जरूरत पड़ती थी। आईटी 2.0 लागू होने से यह सुविधा प्रधान डाकघर समेत जिले के सभी उपडाकघरो में बहाल हो गई है। मंगलवार को लोगो ने स्पीड पोस्ट, पार्सल व अन्य के लिए ऑनलाईन भुगतान कर अपने काम किए। आईटी 2.0 लागू होने व कैश लेकर पहुंचने की झंझट से मुक्ति मिलने पर डाकघर पहुंचने वाले लोगो ने भी खुशी जताई। हालांकि पहले दिन कई बार लिंक फेल की शिकायतें भी मिली। बावजूद प्रधान डाकघर में करीब 250 से अधिक लोगो ने ऑनलाईन ट्रांजेक्शन किए व कैश के स्थान पर यूपीआई के माध्यम से डाकघर में भुगतान किया। इसके लागू होते ही जिले के...