हजारीबाग, जून 24 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमदाग प्रखंड के बोकारो पुल के पास सड़क दुघर्टना में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई । जबकि एक युवक जख्मी है , जिसका इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है । मृतक की पहचान केरेडारी थाना क्षेत्र के गरीकला निवासी रामेश्वर बैठा के पुत्र चंदन कुमार और चन्द्रदयाल राणा के कार्तिक कुमार के रूप में की गयी । जबकि घायल युवक कृष्णा रजक है ।बताया जाता है कि रविवार को केरेडारी प्रखंड के गरीकला निवासी चंदन कुमार अपने दो सहयोगियों के साथ मोटरसाइकिल से हजारीबाग जा रहा था ।इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन ने अपने चपेट में ले लिया । जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया । घटना की सूचना मिलते ही कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे औ...