धनबाद, सितम्बर 14 -- धनबाद/बोकारो, हिटी बोकारो पुलिस ने धनबाद से अंतरप्रांतीय चोर गिरोह के पांच सदस्यों को दबोचा है। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने बालीडीह, बीटीपीएस, गांधीनगर, दुग्दा और चंद्रपुरा बेरमो स्थित सरकारी आवासों से चोरी की गई लगभग 20 लाख रुपए की नकदी व गहने बरामद किए। इसमें लगभग सौ ग्राम सोना, ढाई किलो चांदी और तीन लाख रुपए से अधिक नकद शामिल हैं। बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह और हेडक्वार्टर डीएसपी अनिमेष गुप्ता के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने यह सफलता हासिल की। बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन सिंह और बीटीपीएस इंस्पेक्टर पिंकू यादव के नेतृत्व में विशेष जांच दल ने सरगना राजू अंसारी, फैयाज अंसारी, आबिद अंसारी, राहुल कुमार वर्मा और रवि रंगराव को पकड़ा। सभी आरोपी धनबाद जिले के जोड़ापोखर और झरिया इलाके से ताल्लुक रखते हैं। शनिवार को इन्...