बोकारो, अप्रैल 30 -- बोकारो पावर सप्लाई कम्पनी की ओर से निगमित सामाजिक दायित्व से एक जेनरेटर बाबा वैद्यनाथ जन सेवा समिति आश्रम चास को दिया गया। जिसका उद्घाटन बीपीएससीएल के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार झा ने किया । संस्था के सभी सदस्यों ने विधी विधान के अनुसार टीका, चंदन और आरती उतार कर उनका अभिनंदन किया। आश्रम में रह रहे 100 साल के बुजुर्ग प्रभूजी ने शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया और अपनी खुशी जाहिर की। कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्रम स्थल का निरीक्षण कर यहां रह रहे सभी माताजी व प्रभूजी लोगों से उनका कुशल क्षेम पुछकर उनसे आर्शीवाद प्राप्त किया। मौके परर बीपीएससीएल के पदाधिकररी एन पटनायक, सानिया पांडे, आर आर सिन्हा,जेराड पुष्पराज व आश्रम के तरफ से सचिव चंदन जयसवाल, आश्रम प्रभारी दिवाकर सिंह,सचिव दिलीप सिंह, माया राय,शशीशेखर, ज्ञानचंद ...