बोकारो, नवम्बर 10 -- बोकारो, प्रतिनिधि। रविवार को बोकारो परिसदन में जिला कांग्रेस कमेटी ने बैठक की। अध्यक्षता झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव निजाम अंसारी ने की। कहा कि 8 नवंबर 2016 को केंद्र में मोदी सरकार ने नोटबंदी की घोषणा की थी। ऐतिहासिक बताते हुए कहा था कि नोटबंदी से देश में भ्रष्टाचार, काला धन ,जाली नोट व आतंकवाद पर पूर्ण रूप से अंकुश लग जाएगा। परंतु परिणाम शुन्य रहा है। बीएसएल की स्कूल जर्जर हो चुकी है, तथा अधिकांश बंद हो चुके हैं। बैठक में मुख्य रूप से प्रमोद सिंह, सरजू केवट, मुबारक अंसारी, गौरव राय, बावला राम, प्रदीप रजक, बैद्यनाथ जायसवाल, इम्तियाज़ सिदिकी, हरेंदर तिवारी, नज़ीर अहमद, रामू जी, मुस्ताक आलम, हाकिम साह, प्रेम पासवान, राज किशोर, गुलाम हस्सन, अज़ीम, अजीत राय, सुरेंदर, सरताज, मुजाहिद, तौसिफ, पवन, सुशिल आदि मोजूद रहे।...