जामताड़ा, जनवरी 21 -- बोकारो ने नौ विकेट से लातेहार को पराजित किया जामताड़ा,प्रतिनिधि। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जामताड़ा के आउटडोर स्टेडियम में अंडर- 16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मैच खेला जा रहा है। इस दौरान बुधवार को लातेहार और बोकारो टीम के बीच मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लातेहार की टीम 36 ओवर में 109 रन बनाकर आल आउट हो गई। लातेहार की ओर से सर्वाधिक अमित मुंडा ने 35 रन बनाए। वहीं बोकारो की ओर से अविनाश कुमार मेहता ने शानदार गेंदबाजी करते हुए नौ ओवर में 30 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। जवाबी पारी खेलने उतरी बोकारो की टीम काफी सतर्क होकर खेली और 15.3 ओवर में ताबड़तोड़ रन बनाते हुए 110 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिया। इस प्रकार बोकारो की टीम ने नौ विकेट से मैच में दर में जीत दर्ज की। बोकारो की ओर से...