बोकारो, अगस्त 13 -- बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। बोकारो थर्मल में डीवीसी के स्मार्ट मीटर का विरोध को लेकर मंगलवार को गोविंदपुर डी पंचायत में प्रबुद्ध नागिरकों, पंचायत प्रतिनिधियों, यूनियन प्रतिनिधियों सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक की गई। अध्यक्षता भरत यादव ने की। निर्णय लिया गया कि स्मार्ट मीटर का विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन नागरिक अधिकार मंच के बैनर तले बगैर राजनीतिक बैनर के तले लड़ा जाएगा। इसे लेकर समिति गठन किया गया जिसके संयोजक भरत यादव सहित सदस्यों में जिप सदस्य शहजादी बानो, सभी पंचायतों के मुखिया में अंजू आलम, चंद्रदेव घांसी, विकास सिंह, चंदना मिश्रा, विश्वनाथ महतो व कबिता कुमारी, पंसस अख्तर अंसारी, अमित घांसी, रंजू सिंह, अनीता देवी, बेबी रजक, जानकी महतो, रामेश्वर साव, मोतीलाल महतो, रविनंदन पंडित, मंजूर आलम, अनवर आ...