बोकारो, अगस्त 12 -- गोमिया, प्रतिनिधि। बेरमो के बोकारो थर्मल में स्मार्ट मीटर के विरोध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को डीवीसी केंद्रीय मार्केट के दुकानदारों ने भी मार्केट परिसर में स्मार्ट मीटर का विरोध करने तथा 13 अगस्त को आहूत आंदोलन में भाग लेने को लेकर बैठक की। अध्यक्षता मार्केट कमेटी के अध्यक्ष अनिल सिंह ने की। पूर्व जिप सदस्य सह पूर्व बोकारो जिला भाजपा अध्यक्ष भरत यादव, श्रवण सिंह एवं मंजूर आलम मौजूद थे। दुकानदारों ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन उन्हें किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दे रहा है। बाजार के दुकानों की स्थित काफी जर्जर हो गयी है। वहीं बाजार परिसर में चारो ओर गंदगी पसरी पड़ी है। इसके अलावा स्मार्ट मीटर के कारण बिल अनाप शनाप आ रहा जिसकी सुनवाई नहीं होती है। सब स्टेशन इंचार्ज राकेश कुमार कुछ भी सुनने को तैयार नहीं ...