बोकारो, अगस्त 10 -- गोमिया, प्रतिनिधि। बोकारो थर्मल में डीवीसी प्रबंधन द्वारा पंचायतों की निजी कॉलोनियों में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध लगातार जारी है। गोविंदपुर डी पंचायत अंतर्गत वैशाखी कॉलोनी,जीएम कॉलोनी एवं जनता नगर की महिलाओं एवं पुरुषों ने र्स्माट मीटर निजी कॉलोनी में डीवीसी द्वारा लगाने का विरोध को लेकर बैठक वैष्णव मंदिर परिसर में की। अध्यक्षता समाजसेवी सह भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य मोती लाल महतो ने की। संचालन कांग्रेस नेत्री सुषमा कुमारी ने की। डीवीसी प्रबंधन द्वारा निजी कॉलोनी के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई का विरोध करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया और कहा कि डीवीसी प्रबंधन जियो कंपनी के दबाब में उनके घरों में मीटर लगाने पर आमदा है जबकि सभी घरों में पूर्व से ही इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगा हुआ है। कहा कि स्मार्ट मीटर...