जमशेदपुर, नवम्बर 14 -- जमशेदपुर। डीवीसी के बोकारो थर्मल पावर प्लांट से बिजली उत्पादन पूरी तरह बंद हो गया है, हालांकि इसका असर कोल्हान के बिजली उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। जानकारी के अनुसार, ऐश पौंड पूरी तरह भर जाने और छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप रहने के कारण प्लांट को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा। सुरक्षा की दृष्टि से पौंड टूटने की आशंका भी जताई गई है। प्लांट से प्रतिदिन लगभग 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था। उत्पादन रुकने से डीवीसी को रोजाना करीब पांच करोड़ का आर्थिक नुकसान हो रहा है। मजदूरों द्वारा बकाया वेतन भुगतान की मांग भी उत्पादन ठप होने का एक प्रमुख कारण बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...