बोकारो, अगस्त 11 -- गोमिया। बोकारो थर्मल में डीवीसी प्रबंधन द्वारा गोविंदपुर डी पंचायत की निजी कॉलोनियों में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध जारी है। रविवार को पंचायत सचिवालय में मुखिया चंदना मिश्रा की अध्यक्षता में प्रबुद्धजनों, पंचायत प्रतिनिधियों, राजनीतिक दल के नेताओं एवं पंचायत वासियों की बैठक आयोजित की गई। मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व बोकारो जिलाध्यक्ष सह पूर्व जिप सदस्य भरत यादव, जिप सदस्य शहजादी बानो, श्रवण सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य मोतीलाल महतो व कांग्रेस नेता रिंकू सिंह मौजूद थे। भरत यादव ने कहा कि पूर्व में डीवीसी से बिना मीटर के बिजली मसले को लेकर कई बार आंदोलन एवं मुख्यालय कोलकाता में वार्ता की गई थी। बाद में पंचायत वासियों की सहूलियत को देखते हुए मीटर के तहत बिजली मिली थी। कहा कि वर्तमान में डीवीसी प्रबंधन स्मार्ट मीटर क...