बोकारो, मई 31 -- बोकारो, प्रतिनिधि। शनिवार को सेक्टर 4 गांधी चौक के पास बोकारो डेंटल एसोसिएशन की ओर से विश्व तंबाकू निषेध दिवस कार्यक्रम पर जागरुकत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जागरूकता अभियान की शुरुआत सुबह 9 बजे हुई। जिसमें शहर के कई दंत चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। डॉ प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराना व उन्हें इस घातक आदत को त्यागने के लिए प्रेरित करना था। विशेषज्ञ दंत चिकित्सकों ने मौके पर उपस्थित लोगों को तंबाकू के कारण होने वाले मुंह, गले व फेफड़ों के कैंसर, हृदय रोग व अन्य बीमारियों की जानकारी दी। साथ ही तंबाकू छोड़ने के उपायों पर चर्चा की गई। मौके पर बोकारो डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जॉन लिउ, उपाध्यक्ष डॉ शांतनु रॉय, सचिव डॉ देवेंद्र रॉय, संयोजक डॉ प्...