बोकारो, सितम्बर 9 -- बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा और उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने सोमवार को कसमार प्रखंड का औचक निरीक्षण किया। अचानक हुई इस जांच में कई गंभीर खामियां उजागर हुईं। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले फार्मटांड़ स्थित आजीविका संसाधन केंद्र पहुंचे डीसी-डीडीसी ने जेएसएलपीएस से जुड़े स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि समूहों को और अधिक सक्रिय बनाना होगा और कार्यप्रणाली पूरी तरह पारदर्शी रखी जानी चाहिए। फिलहाल यहां 10 एसएचजी कार्यरत हैं, जिसे बढ़ाने को कहा गया। डीसी ने कसमार को कृषि आधारित मॉडल प्रखंड के रूप में विकसित करने का निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान कई गड़बड़ियां भी सामने आईं। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आगत-निर्गत, सीएल और कैश पंजी अद्यतन नहीं पाए गए। इस पर नाराज डीसी ने संबंधित नाज...