बोकारो, मई 17 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र में साफ-सफाई कार्यो का बोकारो डीसी ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। सिंगारीजोरिया सहित विभिन्न वार्ड मोहल्लों में नालियों की साफ-सफाई कार्यो का भी क्षेत्रीय भ्रमण करते हुए जायजा लिया। बरसात से पूर्व शहर के बडे, छोटे नालियों के साथ सिंगारीजोरिया की साफ-सफाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हल्की बारिश में चास के विभिन्न मोहल्ला में जल जमाव की समस्या बनती है। मानसून से पूर्व मास्टर प्लान के तहत नाली, सिंगारीजोरिया की साफ-सफाई कार्य पूरा करने को कहा गया। इसको लेकर विशेष अभियान के तहत सभी वार्ड मोहल्लों में साफ-सफाई कार्य करने की बात कही। कुछ जगहों पर नालियां जाम सहित कचरा को लेकर उन्होंने निगम पदाधिकारियों को मोनेटिरिंग का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...