बोकारो, फरवरी 22 -- सिटी थाना अंतर्गत उपायुक्त आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। आवास से 95 हजार नगद, हीरा जड़ित अंगूठी, कान का सेट, सोने की चेन, साड़ी शूट व अन्य कीमती सामान की चोरी की गई है। घटना के दिन उपायुक्त किसी काम के सिलसिले में बोकारो से बाहर थीं। लौटने पर मामला सामने आया।आवास की सफाई के दौरान दिया घटना को अंजाम उपायुक्त आवास में तीन महिला होमगार्ड सोनी देवी, मंजू देवी और गोपा देवी की तैनाती है। सफाई के लिए संविदा आधारित दो महिला सफाईकर्मी पारो देवी व अंबिका कुमारी की तैनाती है। डीसी की गैरहाजरी में आवास की सफाई के दौरान चोरी की घटना को अंजाम देने की आशंका है। यह भी पढ़ें- झारखंड में आज 14 जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरने के आसार; ऑरेंज अलर्ट जारीमहिला कर्मियों के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत सिटी पुलिस ने महिला होमगार्ड ...