बोकारो, अगस्त 19 -- चंदनकियारी। बोकारो जिले में खरीफ का प्रमुख फसल धान की रोपनी 19 अगस्त तक 91.39 प्रतिशत हुई है। 91.39 प्रतिशत रोपनी का प्रतिवेदन जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय से कृषि निदेशक झारखंड रांची को भेजा गया है। समय से पूर्व मॉनसून आने , पिछले दो महिने से लगातार बारीश की वजह से बिचड़े तैयार होने में विलंब के कारण भले रोपनी का काम विलंब से शुरू हुआ परंतु धीरे धीरे आगे बढ़ा और लक्ष्य के करीब पहुंच गया। हालांकि 15 अगस्त के बाद रोपनी का कार्य समाप्त माना जाता है परंतु बहुत कम जगहों पर अभी भी रोपनी का कार्य जारी रहने की बात है। अभी तक बोकारो जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य 33 हजार हेक्टयर में से 30160 हेक्टेयर में धान की रोपनी हुई है जो 91.39 प्रतिशत है। क्षेत्र के किसानों की मानें तो इस साल कृषकों को खेतों में बिचड़ा डालने का अवसर न मिलन...