बोकारो, जून 27 -- समाज कल्याण विभाग की ओर से गरीब,असहाय लोगों को उनके कन्या की शादी में सहयोग के लिए बोकारो जिले के 421 लाभुकों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने जिले के सभी 11 बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को पत्र लिखकर उक्त योजना के लाभुकों का चयन कर भेजने का आदेश दिया गया है। जिले के चास ग्रामीण परियोजना को ओएसपी के लिए 55 और एससीएसपी के लिए 7 यानी सर्वाधिक 62 लाभुकों को इस योजना का लाभ मिलेगा जबकि सबसे कम कसमार प्रखंड को ओएसपी के लिए 21 और एससीएसपी के लिए तीन यानी मात्र 24 लाभुकों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसी प्रकार चंदनकियारी को 58,गोमिया को 58,चास शहरी 27,बीएससीटी 34,नवाडीह 34,जरीडीह 27,पेटरवार 37,बेरमो 31 और चन्द्रपूरा को 29 लाभुकों को चयन करने का आदेश दिया गया है। इसमें तीस हजार रूपये बैंक खाते में भे...